जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

in #raipur4 months ago

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

अवैध खनन एवं परिवहन को सख्ती से रोकने के लिए बनाये एक्शन प्लान, संयुक्त टीम करें प्रभावी कार्रवाई - जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर श्री उत्सव कौशल ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन सख्ती से रोका जाए एवं इसके लिए अधिकारी एक्शन प्लान बनाएं । उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें ।

जिला कलेक्टर श्री कौशल मंगलवार को अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन, पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर खनन प्रभावित क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि जहां से शिकायत प्राप्त हो वहां त्वरित रूप से टीम भेजें ।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जिले में सरकार द्वारा जारी सभी लीज की संयुक्त टीम को जानकारी हो इसके अतिरिक्त खनन क्षेत्र पर बारीकी से निगरानी रखें ।

उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
1000333149.jpg

Sort:  

Plz, like