पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

in #raipur7 months ago

पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन ।

अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बिलाड़ा को सौंप कर नियमित करने की मांग की ।

पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ बिलाड़ा के अध्यक्ष देवी सिंह देवल कूपडावास ने मुख्यमंत्री के नाम का झापन अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बिलाड़ा को सौंपकर संविदा कर्मियों की मांग से अवगत करवाया।

संघ अध्यक्ष देवी सिंह देवल कूपडावास ने बताया कि वर्ष 2007 से विभिन्न पद नाम से संविदा पर कार्यरत ये संविदा कर्मी संविदा का दंश झेलते झेलते अब थक गये ।
अपने जीवन का स्वर्णिम काल खो चुके हैं। इन्हें पहले लगा था की हम भी कभी सरकारी नौकरी में होंगे नियमित। कर्मचारियों की तरह हमें भी लाभ मिलेगा कभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी मित्र तो कोई प्रेरक व सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दी कम मानदेय में इस लिए कार्य किया कि एक दिन नौकरी पक्की हो जाएगी।

संविदा सेवा नियम 2022 के तहत पूर्व के कार्य अनुभव को भी नहीं माना है जिससे दिल के अरमां आसूंओं के संग बह गए मई 2017 में पंचायत सहायक संविदा कर्मी से दिसम्बर 2022 में पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक नया पद नाम दिया गया कुछ मानदेय बढ़ाने के साथ नौकरी संविदा पर ही रही राज्य में लगभग 24000 पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक कार्यरत है ।
शिक्षा विभाग में लम्बे समय से कार्यरत पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को संविदा सेवा नियम 2022 के अंतर्गत लाने के बाद उन्हें नियमित होने की आस जगी थी।

लेकिन संविदा सेवा नियम 2022 बनने के बाद दिसंबर 2022 से पंचायत शिक्षको एवं विद्यालय सहायकों संविदा कर्मियों पर लागू किए गए हैं इस नियम के तहत 5 वर्ष तक की संविदा पर सेवा करने के बाद नियमित पदों पर नियमितीकरण किया जाना है।
लेकिन अधिकांश संविदा सेवा नियम 2022 का आज दिन तक पालन नहीं किया गया है वह बिलाड़ा ब्लॉक में पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के एनपीएस अकाउंट पीएल मेडिकल अवकाश मेडिक्लेम रोस्टर बुक सेवा पुस्तिका आदि लाभ संविदा कर्मियों को देय है ।

लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते इन संविदा कर्मियों को कोई अवकाश दे नहीं हो रहा है संविदा सेवा नियम 2022 में संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष पीएल मेडिकल लीव मेडिकल क्लेम रोस्टर बुक सहित संपूर्ण सुविधाएं दिये जाने का प्रावधान है।
उसके बावजूद भी इन संविदा कर्मियों को किसी भी प्रकार की सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

ये संविदा कर्मी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रहे हैं ये संविदा कर्मी संपूर्ण राजकीय कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
प्रारंभिक शिक्षा उन्नयन कार्य के साथ बीएलओ मिड डे मील सहित अन्य कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहते हैं इसके बावजूद भी इनको मानदेय बहुत कम मिल रहा है व किसी भी प्रकार की अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है संविदा सेवा नियम 2022 बनने के बावजूद भी इन पर संविदा सेवा नियम 2022 लागू नहीं किया जा रहा है इससे इनको भारी मानसिक परेशानी हो रही है।

जिससे संविदा कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों संविदा कर्मियों ने बिलाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह देवल चारण कूपडावास के नेतृत्व में बिलाड़ा के अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद परिहार को ज्ञापन सौंप कर संविदा सेवा नियम की पालना करवाने एवं नियमित करने की मांग की है इस दौरान ब्लॉक संरक्षक जगदीश पटेल ,उपाध्यक्ष अरविंद दाधीच ,उपाध्यक्ष राजूराम चौधरी, सचिव भीमाशंकर, संगठन मंत्री जबराराम पटेल ,कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश ,संयुक्त सचिव सुरेश मेघवाल, उपाध्यक्ष बाबूलाल खोजा, प्रवक्ता राजेंद्र सुथार, मीडिया प्रभारी सुनील बामनिया ,
IMG-20240224-WA0026.jpg
सह सचिव अनिल सेन आदि उपस्थित थे।
IMG-20240224-WA0025.jpg

Sort:  

Good news