सेंदड़ा रेलवे अंडरपास में भरा पानी राहगीरों को हो रही है परेशानी

in #raipur2 years ago

पहली बारिश में भरा अंडर पास में पानी,आमजनों को हो रही हैं परेशानी,निकासी की मांग को लेकर सरपंच ने लिखा संासद दिया कुमारी व रेलप्रबन्धक को पत्र
सेन्दड़ा।
राजसंन्द संासद दिया कुमारी व मंडल रेल प्रबन्धक उतर पश्चिम रेलवे -अजमेर को सरपंच रतनसिंह भाटी ने पत्र लिखकर अंडर पासों में पानी सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराकर समाधान की मांग की। सरपंच रतनसिंह भाटी ने पत्र में बताया कि एलसी 31 पर पानी निकासी का स्थायी प्रबन्ध नही किया गया,एक ओर सुरक्षा दीवार व टिन शेड का निर्माण कार्य नही किया गया। पहली ही बारिश में भर गया। सेन्दड़ा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज नंबर 466 जो कस्बंे का नए राष्ट्रीय राजमार्ग 162 को जोडता हैं वही दूसरी ओर रेलवे में अवाप्त होने से रहवासी मकान भी दूसरी ओर नए निर्माण हो गए हैं। वहा के वाशिदों व छात्र छात्राओं को विद्यालय सहित अन्य कामों के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय व मेन बाजार सेन्दडा में इसी ब्रिज से आना जाना पडता हैं। ब्रिज में पानी निकासी का प्रबन्धन सही नही किया गया जिससें वांशिदों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। जगह बेजगह मार्ग को भी निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं। वर्तमान में ब्रिज मिटटी से भरा पडा हैं। सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के झाडली मानपुरा सरहद में ब्रिज नं. 460 में पानी की निकासी के स्थाई समाधान नही किया गया जिसके चलते दोनो ओर पानी भरा हुआ हैं मवेशी पालक व ग्रामीणों को आने जाने में हर समय हादसे की आंशका बनी हुई हैं। ग्रामीणजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। पूर्व में इस संबध में 29 जनवरी 2021 को रेलवे स्टेशन सेन्दड़ा में ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गई मगर अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। पहली ही बारिश में पानी भर गया। ग्रामीणों में इस संबध में आक्रोश हैं। पूर्व में धरना प्रदर्शन भी हो चुका हैं। उन्होनें अतिशीघ्र समस्या समाधान की मांग की हैं।IMG-20220616-WA0029.jpg

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍