कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद घायल छात्रा को इलाज की राशि नहीं मिली

in #raipur2 years ago

रायपुर उपखंड क्षेत्र के चाँग ग्राम पंचायत के देवनगर गाँव स्थित हेवन पब्लिक स्कूल में मियापुरीया चाँग की कक्षा 4 की छात्रा रहीसा दिनाँक 23 मार्च 2022 को विधालय की अध्यापिका के द्वारा सिर पर डंडे से मारने के कारण छात्रा रहीसा विधालय की छ्त पर चली गई,छ्त पर सुरक्षा दीवार नही होने व अध्यापिका की पिटाई के डर से निचे गिर गिर जाने से चोटिल हो गई,छात्रा रहीसा के ईलाज व्यय की राशि 245501 तथा आगामी दिनाँक 24 जून को बालिका छात्रा के सिर के ऑपरेशन में अनुमानित व्यय 250000 रूपये हुआ।छात्रा के पिता धर्मपाल काठात के द्वारा प्रस्तुत व्यय वाउचर मुख्य शिक्षा अधिकारी रायपुर के द्वारा जांच के उपरान्त प्राप्त चिकित्सा व्यय राशि जिला क्लेक्टर पाली द्वारा अघोहृस्ताक्षरकर्ता को दिये,मौखिक निर्देशानुसार उपरोक्त व्यय राशि का भुगतान छात्रा के पिता धर्मपाल काठात पुत्र लक्ष्मण काठात मियांपुरिया(चांग) को भुगतान करने के आदेश दिये,मगर कलक्टर के आदेश के बावजुद स्कुल प्रशासन ने अब-तक चिकित्सा व्यय राशि नही मिली है।ऐसे में अभिभावको ने शीध्र राशि नही मिलने पर जिला कलक्टर व शिक्षा अधिकारियो को सूचित करेगे। IMG-20220731-WA0033.jpg