जोधपुर रत्न सम्मान समारोह 17 जुलाई को होगा आयोजित

in #raipur2 years ago (edited)

प्रेस विज्ञप्ति


दिनांक 16 जून 2022

जोधपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन-3 17 जुलाई 2022 को होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी 12 वी रोड़ जोधपुर में होगा आयोजित
केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली की जोधपुर रत्न सम्मान समारोह -3 की बैठक किसान भवन पावटा जोधपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल के नेतृत्व संपन्न हुई
जोधपुर में आयोजन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने बताया
जोधपुर रत्न सम्मान समारोह संयुक्तरूप से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान " जोधपुर रत्न सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन 17 जुलाई 2022 में होटल मारवाड़ एक्सीलेन्सी, 12वीं चौराहा, जोधपुर राजस्थान में होने जा रहा है। इस सम्मान समारोह में देश उन प्रतिभावान व्यक्तियो को 32 श्रेणीयो में सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने राष्ट्रीय हित और समाज सेवा में अपना योगदान दिया है। इस सम्मान का उद्देश्य उन प्रतिभान व्यक्तियों को मंच प्रदान करना है जिन्होंने देश हित और अपने क्षेत्र में अपना उत्कष्ठ योगदान दिया परन्तु उन्हें उतना प्रोत्साहन नहीं मिला जिसके वो वास्तविक हकदार है।

निरंतर समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना आवश्यक है साथ ही आवश्यक है उन लोगों का सम्मान जो इस समाज तथा देश को समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। यही भाव लेकर जोधपुर रत्न सम्मान का द्वितीय संस्करण लेकर आया है जिसके अंतर्गत देश के कई शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ कार्यों से अलग पहचान बनाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
आयोजन के नॉमिनेशन के लिए प्रदेश कमेटी व जिला कमेटी जोधपुर द्वारा 10 जुलाई 2022 अंतिम तिथि रखी गई है। विभिन्न क्षेत्रों में नाम भेजने के लिए व नॉमिनेशन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा
सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र से प्रविष्टियां आमंत्रित हैं किया गया कमेटी द्वारा चुने गए प्रतिभागियों को द्वारा विभन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी एडवोकेट खुश्बू पलासिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा,जिला अध्यक्ष नरपतसिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव प्रीतम सिंह चौहान,भोमाराम लखानी, नीता जांगिड़,किशोर चौहान, चेतन चौहान,धीरेंद्र भाटी, बंसीलाल देवासी, गोपाराम खोत,जेठाराम ,जीतू आदि ने मीटिंग में मौजूद रहे ।।IMG-20220616-WA0014.jpgIMG-20220616-WA0015.jpg

Sort:  

गुड़

Thanks

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍