IOCL का जागरूकता अभियान,संदिग्ध गतिविधि पर फौरन सूचना देने की अपील,टोल फ्री नंबरों की जानकारी

in #raipur-pali2 years ago (edited)

रायपुर तहसील मे इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत लवाचा,दीपावास और फतेहखेड़ा मे शुक्रवार को मे पाइपलाइन्स सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे इंडियन ऑइल के मेनलाइन प्रभारी बिंजाराम सिरवी तथा साथी अधिकारियों द्वारा इंडियन ऑइल की पाइपलाइन्स के बारे मे सभी को अवगत करवाया तथा पाइपलाइन्स मे किसी भी प्रकार की रिसाव तथा संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर ग्रामीणो को क्या करना है। उसके बारे मे अवगत करवाया।

टो फ्री नंबर दिए

तीनों गांवो के ग्रामीणो द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम मे उत्साह से भाग लिया गया और उत्सुकता पूर्वक सभी बातों को सुना एवं समझा गया। दीपावस ग्राम पंचायत सरपंच जालम सिंह तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय,लवाचा के अध्यापको द्वारा भी ग्रामीणो को संबोधित किया गया।

सभी के साथ पाइपलाइन्स के टोल फ्री नंबर 18001806545 (BSNL),18002709060 (Voda-Idea) साझा किए गए।

इस कार्यक्रम मे इंडियन ऑइल सेन्द्रड़ा के मेन लाइन अधिकारी भरत गोपा तथा पवन कुमार वर्मा भी उपास्थित थे।

Sort:  

Good coverage

Ok

Good job