इन राज्यों में अगले 2 दिनों में होगी भारी बारिश, उत्तर की ओर बढ़ रहा मानसून

in #rainnews2 years ago

राजस्थान में भारी बारिश, पंजाब व हरियाणा में अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मानसून दो से तीन दिन में उत्तर की तरफ बढ़ने लगेगा। राजस्थान के जोधपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 30 और 31 जुलाई को बिहार में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। IMD के मुताबिक राजस्थान के मध्य इलाके में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से यहां बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय रीजन में 28 जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से मौसम में बदलाव होगा। सिक्किम में 30 जुलाई तक और असम, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश में 30 और 31 जुलाई को कुछ जगहों पर बहुत ही भारी बारिश का अनुमान जताया है।28_07_2022-heavy_rain_2_2022728_121016.jpg