बरसात से खराब रास्ते पर मुरम का काम कराते पार्षद

in #rain2 years ago

IMG-20220825-WA0021.jpg

तीन दिन बाद हुई बरसात बन्द तो जनप्रतिनिधि ने बारिश और मलबे से बन्द हुए रास्तों को शुरू करवाने के लिए की मशक्कत

कीचड़ में फंसा मुरम का बम्फर जेसीबी की मदद से भी नही निकला

सुसनेर। विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से जहाँ आम लोगो की मुसीबतों को इस आफत की बारिश ने बड़ा दिया तो वही भारी बारिश के कारण जमा हुए कीचड़ ओर मलबे के कारण लोगो के घरों में जाना दुश्वार हो गया। वही बारिश में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया एवं पार्षद प्रदीप सोनी, जितेंद्र सांवला, पवन शर्मा, जयदीपसिंह राणा, राकेश कानूड़िया, नईम अहमद मेव एवं टोनी शेख ने अपने अपने वार्डो में जाकर लोगो के हाल जाने। तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद जमा की कीचड़ एवं मलबे को हटाकर लोगो के आने जाने के आम रास्ते को दुरुस्त करवाने का काम नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शुरू किया गया। वार्ड क्रमांक 07 में बस स्टेंड के समीप बनने वाले नाले का भुगतान नही होने से ठेकेदार द्वारा काम बंद करने से बस स्टैंड से नई आबादी, तहसील रोड़ एवं एमईएस के समीप जाने वाला आम रास्ता कीचड़ एवं मलबे के कारण बन्द हो गया था। इस नाले की ऊँचाई अधिक होने एवं नाले के ऊपर सलब नही डालने तथा के आसपास ऊँचाई को कम करने के लिए मुरम नही डालने के कारण नाले के आसपास भारी कीचड़ जमा होने लोगो का घरों में जाने का रास्ता बंद हो गया। इसके कारण सबसे ज्यादा समस्या का सामना स्कूली बच्चों और महिलाओं को करना पड़ा। रहवासियों ने इस समस्या को दूरभाष पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया एवं पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला को बताया जिस पर दोनों ने नगर परिषद इंजीनियर अरविंद बघेल साथ पहुँचकर मौके का मुवायना किया और तत्काल समस्या हल हो उसके लिए खड़े रहकर मुरम डलवाने का कार्य प्रारम्भ करवाया परन्तु अधिक कीचड़ होने से मुरम को लाने वाला डम्फर फंस गया जिसे शाम तक दो तीन घण्टे की मशक्कत ओर जेसीबी की मदद से भी नही निकाला जा सका। रहवासियों ने भी डम्फर को निकालने में मदद की परन्तु डम्फर नही निकल सका। इस अवसर पर आदित्य भावसार, मनोज जैन, लखन सेन, पवन भावसार, घनश्याम शर्मा, मोहन राठौर, अशोक भावसार, अजय राठौर, संदीप शर्मा, मोहम्मद अफजल बेग, गोवर्धन लुहार आदि भी मौके पर मौजूद थे।