दिल्ली और इटारसी भेजे जाने से टिकट चेकिंग स्टाफ में असंतोष

in #railways2 months ago

1000302898.jpg

झांसी। ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ रोकने के लिए वाणिज्य विभाग ने झांसी के टिकट चेकिंग स्टाफ को मंडल से बाहर दिल्ली और इटारसी भेज दिया है। टिकट चेकिंग स्टाफ का कहना है कि उनके सहयोग के लिए वहां न तो आरपीएफ है और न जीआरपी, ऐसे में उन्हें ड्यूटी करने में दिक्कत आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनों के स्लीपर, थर्ड एसी और जनरल कोचों में क्षमता से अधिक यात्री सवार हो रहे हैं। इससे उन यात्रियों को भी समस्या हो रही है, जिनके टिकट कंफर्म हैं। अकेले झांसी मंडल में इससे संबंधित रोजाना सवा सौ शिकायतें आ रही हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए वाणिज्य विभाग ने पांच-पांच टीटीई की आठ टीमें बनाई हैं और उन्हें दिल्ली व इटारसी के स्टेशनों पर तैनात कर दिया है। उक्त चेकिंग स्टाफ को आदेश दिया गया है कि वे दूसरे मंडलों से चढ़ने वाले अनाधिकृत यात्रियों को ट्रेन से उतार दें। चेकिंग स्टाफ का सहयोग करने के लिए वहां जीआरपी और आरपीएफ न होने से इस कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। टीटीई का कहना है कि यात्री उन्हें धमका रहे हैं और बचाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली इटारसी भेजे जाने से टीसी में असंतोष है। इसमें उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। वहीं, मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अन्य मंडलों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। जल्द ही यह समस्या सुलझा ली जाएगी।