विकास कार्यों के चलते 42 ट्रेनें हुई निरस्त, 36 के बदले गए मार्ग

in #railways13 days ago

Vande_Bharat_exp.jpg

झांसी। यदि आप दिल्ली, मुंबई, जबलपुर या दक्षिण भारत की यात्रा के लिए योजना बना रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि विकास कार्यों के चलते रेलवे ने 42 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इससे पहले भी रेलवे ने ट्रेनों का निरस्तीकरण किया था और फिर कुछ दिन में उसे वापस ले लिया। लेकिन एक बार फिर सितंबर माह में यह ट्रेनें लंबे समय के लिए प्रभावित रहेंगी। वहीं, 36 ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है। ऐसे में यात्रा से पहले बदले मार्ग की जानकारी जरूर ले लें।

20201211_095402.jpg

आपको बता दें कि दिल्ली मंडल के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल संपर्क बढ़ाने के लिए प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां यार्ड से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भी जोड़ने का काम किया जा रहा है। दिल्ली की ओर जाने वालीं गतिमान, गोवा, ताज एक्सप्रेस समेत रेलवे ने 42 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। लेकिन, यह पहली बार नहीं है कि इस कार्य के चलते रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त किया हो। इससे पहले 26 अगस्त को रेलवे ने 16 ट्रेनों को निरस्त किया था और फिर 30 अगस्त को दिल्ली जाने वालीं 29 ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा कर दी थी। वहीं, झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों का संचालन विकास कार्य के चलते प्रभावित रहेगा। यात्री 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर प्रभावित ट्रेनों की जानकारी कर ही यात्रा करें।