महिला कल्याण संगठन ने पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का किया आयोजन

in #railways2 years ago

Screenshot_20230214_183237_WhatsApp.jpg

झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे ने सितम्बर माह में मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, बांदा, ग्वालियर, उरई व ललितपुर में चित्रकला तथा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे विजेता रेल कर्मियों के बच्चों को महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम बेतवा क्लब में आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम में झाँसी मण्डल में कार्यरत महिला रेलकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जो अपने दैनिक कार्यों को भलि भाँति करती है तथा इसके साथ-साथ शिक्षा, समाज सेवा, खेल-कूद, स्वच्छता व अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती तथा इन कार्यों के लिये अन्य लोगों को भी उत्साहित करती हैं। कार्यक्रम के अन्त में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम ने अपने सम्बोधन में पुरस्कृत बच्चों, सम्मानित महिला रेल कर्मियों तथा संगठन के कार्यों के लिये सहयोग देने वाले रेलवे कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुये उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को आगे बढ़ने में हरसंभव सहायता करें तथा प्रोत्साहित करें। महिला रेल कर्मी दैनिक कार्यो के साथ समाज सेवा जैसे कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। कार्यक्रम में संगठन उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता मौर्या, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, डॉ शशि नाथ, श्रीमती सारिका तिवारी एवं श्रीमती रचना चतुर्वेदी मौजूद रहीं।