29 ट्रेनें निरस्त करने के बाद रेलवे ने 70 हजार टिकट रद्द कराकर, बहाल कीं निरस्त ट्रेनें

in #railways15 days ago

20200716_164955.jpg

झांसी। रेलवे ने सितंबर में 29 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर हजारों यात्रियों को झटका दिया था। इसके बाद यात्रियों ने अपने कंफर्म टिकट रद्द कराकर पैसा वापस लेना शुरू कर दिया था। लेकिन, अब सभी निरस्त ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। आपको बता दें कि सितंबर माह के पहले सप्ताह से रेलवे ने दिल्ली जाने वालीं और वहां से झांसी आने वालीं 29 ट्रेनों का संचालन अधिकतम 12 दिनों के लिए रद्द कर दिया था। पहले 16 ट्रेनों को निरस्त करनें का आदेश आया फिर 29 ट्रेनें निरस्त करने का पत्र जारी कर रेलवे ने यात्रियों की समस्या बढ़ा दी। ऐसे में निरस्त ट्रेनों से आगामी तिथि में यात्रा करने जा रहे 70 हजार से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराकर किराये का पैसा वापस लेने के लिए आवेदन कर दिया। शुक्रवार को रेलवे ने अपना आदेश वापस ले लिया।

20201211_095402.jpg

वहीं, झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर में दिल्ली से आने-जाने वालीं जिन ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश जारी किए गए थे, अब उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। जो ट्रेन जिस तिथि में संचालित होती है, वह उसी तिथि में चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी ट्रेनों के निरस्तीकरण के आदेश के साथ ही रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को भी एक घंटे की देरी से चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें ट्रेन का दिल्ली से झांसी आने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया था। लेकिन, शु।क्रवार को यह आदेश वापस लिया गया है