बिलासपुर: रेल मंत्री जी ये कैसी सुविधा…? हमसफर ट्रेन में यात्री कीचड़युक्त पानी पीने मजबूर !

in #railway2 years ago

IMG20220727085424_copy_768x1024.jpg
बिलासपुर। लम्बे अरसे के बाद जन प्रतिनिधियों के शोर करने के बाद यात्री ट्रेन चलना प्रारंभ किया गया है लेकिन सुविधा के नाम पर केवल झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। आज जब बिलासपुर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर वन पर इंदौर-पुरी हमसफर के AC 3 बोगी नम्बर बी-6 में नल से कीचड़ युक्त पानी निकल रहा है यात्रियों ने हल्ला मचाया फिर भी कोई नही पहुंचा,इसी ट्रेन से वायरलेस न्यूज के संपादक सफर के लिए ट्रेन में पहुंचे तब उपस्थित यात्रियों के शोर मचाने को लेकर पूछा तो उन्होंने मुझे दिखाया नल से साफ पानी की जगह कीचड़ युक्त पानी निकल रहा है। लोगों ने कहा कि रेलवे की साफ सफाई का लंबा ढिंढोरा पीटा जाता है वह नल से साफ पानी की जगह कीचड़ युक्त पानी निकले जाने से ही इशप्ष्ट दिख जाता है की जमीन में रेल्वे की वास्तविकता क्या है ? वैसे यात्रियों ने रेल मंत्री जी को ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा इजहार किया भी किया है।
IMG20220727085517_copy_768x1024.jpg

Sort:  

लाईक करने में कंजूसी ना करें, लाईक से ही तो क्वाईन के साथ अच्छे दिन की शुरुआत होगी, अच्छे दिन के लिए दिल खोलकर लाईक करें, कामेंट करे।
🙏🙏