झांसी- ललितपुर पैसेंजर ट्रेन समेत दो जोड़ी सवारी गाड़ियां निरस्त होने से यात्री हुए परेशान

in #railway2 years ago

20200716_164955.jpg

झांसी। झांसी-बीना रेलखंड स्थित जीरौन स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से शनिवार को झांसी- ललितपुर एवं ललितपुर- बीना पैसेंजर की दो जोड़ी गाड़ियां निरस्त रहीं। इन गाड़ियों के निरस्त होने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उधर, निर्माण कार्यों के चलते इस रूट पर गाड़ियों की रफ्तार भी घटाकर तीस किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। रेल खंड शनिवार को अप एवं डाउन लाइन में 60 मिनट के लिए ब्लॉक रखा गया हैं। इसके चलते गाड़ियों को निर्धारित गति के साथ आगे बढ़ाया गया। वहीं, झांसी ललितपुर पैसेंजर ( 01812/ 01811 ) एवं ललितपुर- बीना पैसेंजर (01820 / 01821) का निरस्त कर दिया गया। यह दोनों जोड़ी सवारी गाड़ियां रविवार को भी निरस्त रहेंगी। रेल अफसरों के मुताबिक रविवार को अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस (19167), आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19436) को 70 मिनट विलंब से चलेगी। वहीं, अमृतसर विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (20808) भी रविवार को 100 मिनट विलंब से चलेगी। वही झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 30 अक्तूबर तक इस ट्रैक पर काम पूरा करा लिया जाएगा। इस काम के पूरा हो जाने से इस रेल खंड में आने वाले समय में अधिकतम रफ्तार से ट्रेनों को गुजारा जा सकेगा।