रायबरेली: ट्रैक की मरम्मत के कारण एक माह प्रभावित रहेंगी रेलगाड़ियां

in #railway2 years ago

ऊंचाहार-रायबरेली रेल मार्ग पर रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो किमी. के ट्रैक की मरम्मत की गई। इस दौरान कॉशन देकर ट्रेनों को निकाला गया। ट्रेनें 20 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गईं। इससे गाड़ियां अगले स्टेशनों पर देर से पहुंची।
नौचंदी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत रायबरेली-ऊंचाहार रेल मार्ग पर दौड़ने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं। यह समस्या एक महीने तक बनी रह सकती है, क्योंकि ट्रैक मरम्मत का काम पूरा होने में समय लगेगा।
क्षेत्रीय पीडब्ल्यूवाई कलीम अहमद ने बताया कि दो किमी. की परिधि में रेल पटरी बदली जा रही है, जिससे ट्रेनों को 20 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। यह काम करीब एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
Screenshot_2022_0619_081710.png

स्टेशन पर गंदगी फैलाने में चार पर हुआ केस
रोहनिया। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गंदगी फैलाने के मामले में आरपीएफ ने बुधवार को चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि अवधेश कुमार, मोनू, शिवम और अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी लोगों ने प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाई, जिस पर यह कार्रवाई की गई।