डीआरएम आगरा ने किया फोर्ट स्टेशन का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर मंडल प्रबंधक की भृकुटियां तनी

in #railway2 years ago (edited)

Screenshot_20221222-155118_Gallery.jpg

  • आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का होना है कायाकल्प, रेलवे ट्रैक का होना है विस्तार

  • रेलवे ट्रैक का विस्तार करना आगरा फोर्ट पर एक बड़ी चुनौती

  • आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चल रहे तमाम कार्यों की देखी प्रगति रिपोर्ट

प्रदीप कुमार रावत
आगरा। ताजनगरी और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के चलते रेल की पटरियां भी मद्दम हो चली है। आगरा के प्रमुख रेलवे स्टेशन में शुमार आगरा फोर्ट पर अचानक डीआरएम आनंद स्वरूप पहुंच गए। जब वहां डीआरएम ने निरीक्षण किया तो वहां पर कई खामियां पाई,जिससे से वह बेहद खफा नजर आए। डीआरएम आनंद स्वरूप ने अधीनस्थों को जमकर लताड़ लगाई। डीआरएम के गुस्से से रेलवे कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। आगरा में पड़ रही कड़ाके की ठंड में रेल कर्मियों के पसीने छूटते दिखाई दिए।

Screenshot_20221222-154919_Gallery.jpg

बताते चलें कि गुरुवार को सर्द मौसम था लेकिन इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे। क्योंकि सामने आगरा रेल मंडल प्रबंधक आनंद स्वरूप थे और कमियों व खामियों को लेकर इस कड़ाके की ठंड में भी उनकी आंखें लाल थी। इस दौरान अधीनस्थों की डांट के साथ फटकार भी लग रही थी। डीआरएम आनंद स्वरूप के इन तेवरों से माहौल गर्म था। सर्दी में भी अधीनस्थों के पसीने छूट रहे थे।

एनएसएस दयालबाग इकाई के साथ मिलकर आगरा रेल मंडल स्टेशनों और रेलवे किनारे स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत आगरा फोर्ट स्टेशन पर गुरुवार को वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम आगरा को शामिल होना था।
डीआरएम आगरा आनंद स्वरूप समय से आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंच गए लेकिन स्टेशन के संबंधित अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां निरीक्षण करना शुरू कर दिया। पार्सल से लदी हुई ट्रॉली को इधर-उधर देखकर डीआरएम आगरा ने काफी नाराजगी जताई।
Screenshot_20221222-154940_Gallery.jpg
साथ ही फोर्ट स्टेशन के गेट और पार्किंग की बाउंड्री के किनारे हो रहे नवनिर्माण की जानकारी ली। पता चला कि वहां शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इस कंस्ट्रक्शन को देख कर वह काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कह दिया कि यहाँ पर इस कंस्ट्रक्शन की अनुमति आखिरकार किसने दी। मौके पर मौजूद अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके। फिर क्या था डीआरएम आगरा का पारा और चढ़ता चला गया।

इसके बाद जैसे ही उन्होंने स्टेशन के अंदर प्रवेश किया तो स्टेशन पर उन्हें काफी अंधेरा प्रतीत हुआ। डीआरएम आगरा ने अधीनस्थों से स्टेशन पर लाइट न होने की बात कही। अधीनस्थ सिर्फ अपनी जान बचाने के लिए एक्सप्लेनेशन देते हुए दिखाई दिए। डीआरएम आगरा ने इस पर भी काफी नाराजगी जताई।

इसके बाद डीआरएम आगरा ने पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने फोर्ट पर बन रहे अतिरिक ब्रिज की जानकरी ली, साथ ही आगरा फोर्ट से बांदीकुई तक डबल लाइन बिछाई जानी है, उसकी भी भौतिक स्थिति देखी। इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम आगरा को अव्यवस्थाओं और खामियां अधिक मिली। डीआरएम आगरा के तीखे तेवरों को देखकर अधीनस्थों के पसीने छूटते रहे।

डीआरएम आंनद स्वरूप ने बताया कि आज उन्होंने आगरा फोर्ट का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान फोर्ट पर विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट देखी है। आगरा फोर्ट पर एक नए ब्रिज का निर्माण हो रहा है, साथ ही आगरा फोर्ट से बांदीकुई तक जो डबल लाइन बिछाये जाने का प्रोजेक्ट सेंशन हुआ है जो जल्द ही शुरू होगा। उसका भौतिक स्थिति भी देखी है। क्योंकि एक तरफ मस्जिद है दूसरी तरफ फोर्ट है। ऐसे में स्टेशन को एक्सपेंड करना किसी चुनौती से कम नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि मेरे निरीक्षण के बाद गति शक्ति की टीम भी इस आगरा फ़ोर्ट स्टेशन का भौतिक निरीक्षण करेगी। क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां पर सुविधाएं बढ़ाना, ट्रैफिक बढ़ाए जाना और डबल लाइन का कार्य होना है। यह संभव तभी होगा जब इसका पूरी तरह से भौतिक परीक्षण हो जाएगा।