बरेली होकर चलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, 31 अगस्त को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

in #railway22 days ago

बरेली 28 अगस्तः (डेस्क)बरेली होते हुए देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 26 मार्च से शुरू हो चुका है।

vande-bharat_b06a19559df2e1ae4461c2858063dff8.jpeg
Image credit: Amar ujala

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, केवल सोमवार को नहीं। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था।

इस ट्रेन का सफर लखनऊ से देहरादून तक 8 घंटे 20 मिनट में पूरा होगा, जबकि अन्य ट्रेनें इस दूरी को 11 से 12 घंटे में तय करती हैं। ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
अब दिवाली से पहले एक नई सौगात मिलने जा रही है।

बरेली होते हुए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। इस नई ट्रेन के संचालन से बरेलीवासियों को यात्रा में आसानी होगी और समय की बचत होगी।

रेलवे विभाग ने इस नई ट्रेन के समय और शेड्यूल को भी जारी किया है, जिससे यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी। बरेली से लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है, जो क्षेत्र की परिवहन सुविधाओं को और बेहतर बनाएगा।