इस दीपावली पर घर जाने के लिए होगी मशक्कत, 24 ट्रेनों में नो रूम

in #railway2 years ago (edited)

20200716_164955.jpg

झांसी। दीपावली के समय सफर करने वालों के लिए झांसी से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। इन ट्रेनों की आरक्षित सीटें बुक हो गई हैं। अधिकांश सवारी गाड़ियों की वेटिंग भी सौ के करीब पहुंच गई है। हालांकि रेल अफसरों का दावा है त्योहारी सीजन में यात्रियों की राहत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस वर्ष 24 अक्टूबर को दीपावली है। इस वजह से 20 से 27 तारीख के बीच आरक्षित टिकटों की सबसे अधिक मारामारी है। सबसे अधिक प्रयागराज, गोरखपुर, भोपाल समेत बिहार की तरफ जाने वाली गाड़ियां के लिए टिकट बनवाए जा रहे हैं लेकिन, अब अधिकांश गाड़ियों में इस तारीख के बीच सिर्फ वेटिंग टिकट ही मिल रहे हैं। पुणे, बंगलूरू और मुंबई से आने वाली झेलम एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, यशंवतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, पंजाब मेल, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अब सिर्फ वेटिंग टिकट मिल रहा है। वही झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ होने पर त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है।