जाट समाज ने सोना व कपड़े के लेन-देन की बर्बादी से बचने का लिया संकल्प।

in #raila2 years ago (edited)

IMG-20220821-WA0086.jpgभीलवाड़ा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा एवं राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में समाज की बैठक रविवार को घाटी का देवनारायण का स्थान करतियास तहसील गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि राजसमंद जिलाध्यक्ष रामलाल दतुलिया ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य सामूहिक विवाह, प्रतिभा सम्मान, नेत्र चिकित्सा शिविर,मेहमान परीक्षार्थियों की व्यवस्था, छात्रावास का संचालन अआदि कार्यो की प्रशंसा करते हुए जाट का न्याय जाट की जाजम पर हल करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि डालचंद डूकिया, नारू लाल शेफट, भीलवाड़ा अध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, भवानी राम नागा, देवकिशन आजोलिया, भारत किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लेहरु लाल, रामेश्वर लाल पूर्व सरपंच, सरपंच राधेश्याम भवानी शंकर गियाड, पूर्व सरपंच नंदलाल पाथलियास, धन्नालाल थरोदा कोटडी, लक्ष्मण गोटिया, सुरेश मांड्या एवं युवा टीम भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, मोहनलाल नागा, रतनलाल बनवाडिया, रामदयाल थरोदा, रतनलाल काणोली थे। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बताया कि सगाई के समय ज्यादा सोना पहनने से समाज की बर्बादी हो रही है एवं रिश्ते बिगड़ रहे हैं एवं कपड़ों के लेनदेन से व्यर्थ धन की बर्बादी हो रही है। जिस पर सर्वसम्मति से सगाई के समय सवा तोला सोना, पाव चांदी एवं कपड़ों के बजाय सामाजिक कार्यक्रमों में रोकड़ लिफाफे के लेनदेन का निर्णय लिया गया। जिस पर उपस्थित समाजजन ने पालना करने हेतु संकल्प लिया। एवं जाजम पर 3 आपसी विवाद हल हुये। भीलवाड़ा उपाध्यक्ष सत्यनारायण गूगड ने समाज में पनप रही नई कुरीति जन्मोत्सव नहीं मना कर छात्रावास में सहयोग करने की अपील की। भीलवाड़ा में चलाई जा रही इस मुहिम की सभी ने प्रशंसा की। आप सभी को शिक्षा मंदिर छात्रावास में अवश्य तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। बैठक में नशा, मृत्यु भोज, मोबाइल का दुरुपयोग एवं दिखावटी खर्चों पर सामाजिक मंथन कर शिक्षा और संस्कार पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में गोवर्धन लाल, गोपाल सरूड़िया, कालू लाल डगेर, चुन्नीलाल, लेहरु लाल मनकडी, आदि ने भी विचार व्यक्त किये। आगामी बैठक 28 अगस्त 2022 रविवार को तेजाजी का स्थान धोली तहसील आसींद जिला भीलवाड़ा में आयोजित होगी।