तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

in #raila2 years ago

रायला IMG-20220531-WA0059.jpgनेहरू युवा केंद्र संगठन भीलवाड़ा के सुमित यादव के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में
विश्र तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहील ने तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देते हुए तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई
स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष ने तम्बाकू से होने से नुकसान बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लोगों की मौत होती है 40% कैंसर के प्रकरण तंबाकू से संबंधी है और लगभग 90% मुख्य फेफड़ों का कैंसर तंबाकू उपयोग करने वालों का होता है
इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहील स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षण मनीष कुमार सुवालका एएनएम आयेशा रंगरेज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा देवी शर्मा सुमन शर्मा सहायिका लाड़ देवी गुर्जर आशा सहयोगिनी सीमा गर्ग रामकन्या सुथार गोपाल नेगाडी सचिव अनिल ढाका भैरू रेगर प्रवीण कुमार गुर्जर सरीता काजल संजू सोनु युवा संस्थान सदस्यों व स्कूली छात्र उपस्थित थे