तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

in #raila2 years ago

IMG20220531123012_03.jpgरायला ईरांस में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा द्वारा आसींद ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईरास में निदेशक शिक्षा और संरक्षण निधी प्राधिकरण कॉर्पोरेट मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, विधायक प्रतिनिधि पवन मुगंड, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अमित यादव, शिक्षाविद कैलाश सुथार ,सुदिवा स्पिनर्स एचआर पुष्पेंद्र जैन ,सरपंच ज्वारा लाल भील,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी,पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत, रेड क्रॉस सोसाइटी के रमेश चंद्र मूंदड़ा आतिथ्य में आयोजित किया गया। सभी अतिथियों का नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वागत अभिनंदन पर स्मृति चिन्ह किया। प्रधान राठौड़ ने युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कारवान होकर देश हित व राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपिल की। जिला युवा अधिकारी सुमित कुमार यादव ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियां बीमा बैंकिंग निवेश संबंधित सावधानियां बताई वही डाक विभाग से संबंधित योजनाओं विस्तार पूर्वक के मुन्ना नीलगर द्वारा प्रतिभागियों से साझा की, सुधिया स्पिनर्स के मैनेजर जैन द्वारा युवाओं को समय प्रबंधक ,कौशल विकास , शिक्षा संबंधी जागरूकता देते हुए सकारात्मक सोच व संस्कार मय जीवन जीने के बारे में बताया। भारतीय सेना के पूर्व जवान रामधन चौधरी द्वारा अनुशासित जीवन जीने हे मातृभूमि की सेवा के लिए सकारात्मक कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग लेने से संबंधित जानकारी दी ।