ग्वालियर-इटावा मेमू स्पेशल का शुभारम्भ

in #raillast year

झांसी /भिंड :सांसद भिंड-दतिया संध्या राय द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष एवम जिला पचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया की उपस्थिति में गाडी सं 01891/92 ग्वालियर-इटावा-ग्वालियर मेमू स्पेशल के साथ साथ भिंड स्टेशन पर नव संस्थापित Integrated Passenger Information System (IPIS) का शुभारम्भ किया गया।सांसद क्षेत्र के उच्चीकरण में निरंतर योगदान प्रदान करती चली आ रहे हैं, और इस क्षेत्र से जुड़े यात्री सुविधाओं का निरंतर उच्चीकरण आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो रहा है I क्षेत्रीय जनता को प्रदान की जा रही सुविधाओं में बढ़ोतरी के क्रम में आज से ग्वालियर-भिंड-इटावा के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को गाडी सं 01891/92 ग्वालियर-इटावा-ग्वालियर मेमू स्पेशल (नयी रेल सेवा) और भिंड स्टेशन पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की सौगात प्राप्त हो रही है, जिसका शुभारम्भ सांसद के द्वारा सम्पन्न हुआ |
इस नयी रेल सेवा के सञ्चालन से इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी होगी, गाड़ी सं 01891/01892 ग्वालियर-इटावा-ग्वालियर अनारक्षित मेमू स्पेशल का आज उद्घाटन विशेष फेरा है |

08.माई से यह गाडी अपने नियमित समय सारणी से संचालित की जाएगी | मेमू स्पेशल ग्वालियर से समय 17:30 बजे प्रस्थान कर बिरलानगर, भद्रोली, शनीचरा, रिठोराकलां, मालनपुर, नोनेरा, रायतपुरा, गोहद रोड, सोंधा रोड, सोनी, अशोखर, इतिहार, भिंड, फूफ, उदिमोर ठहराव लेते हुए समय 21:30 बजे अपने गंतव्य स्टेशन इटावा पहुचेगी | वापसी में इटावा से समय: 07:10 बजे प्रस्थान कर इटावा ग्वालियर के मध्य सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए समय 11:30 बजे अपने गंतव्य स्टेशन ग्वालियर पहुचेगी |

IPIS एकिकृत यात्री सूचना प्रणाली भिंड स्टेशन पर रु.61.53 लाख की लागत से संस्थापित IPIS सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर गाड़ियों के आवागमन की सूचना के साथ-साथ उनके कोचों की वास्तविक स्थिति की जानकारी सहजता से प्राप्त हो सकेगी, IPIS RDSO के नए मानक पर आधारित है। ये सफेद चमकीले रंग में ट्रेनों और कोचों की जानकारी को प्रदर्शित करते हैं | जिन्हें यात्रीगण काफी दूर से ही आसानी से देख कर खुद को अपने कोच के अनुसार locate कर सकते है |
आशुतोष ने अपने संबोधन में बताया कि क्षेत्रीय विकास के क्रम में सोनी, गोहद व भिंड स्टेशन पर उपलब्ध समपार फाटक को ROB/RUB में परिवर्तित किया जाने का कार्य स्वीकृत किया गया है शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा, इसके अतिरिक्त भिंड स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से माल गोदाम विकसित करने की भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है जो कि क्षेत्र के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में मंडल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम अभियंता (समन्वय)अमित गोयल,वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (नॉर्थ) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता नितिन कुमार गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे I

कार्यक्रम का संचालन तथा आभार संबोधन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।
IMG-20230507-WA0146.jpg