झांसी रेल मण्डल का प्रथम ललितपुर स्टेशन महोत्सव संपन्न हुआ

in #rail9 months ago

IMG-20231221-WA0378(1).jpg
झांसी/ललितपुर :रेलवे स्टेशन ललितपुर पर स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया,रेलवे स्टेशन का इतिहास तथा अमृत भारत योजना में चयनित रेलवे स्टेशन ललितपुर के सर्वार्गीण विकास के साथ स्टेशन के पुर्ननिर्माण योजना की विस्तृत प्रदर्शनी लगायी गयी।

स्टेशन महोत्सव मनाकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रेल परिवार द्वारा किया गया। इस दौरान मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज आजादपुरा तथा रामरतन विद्या मंदिर के बालक-बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत, सरस्वती वन्दना और अन्य मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

यह झांसी मण्डल का प्रथम महोत्सव है। इस महोत्सव का शुभारंभ उप्र सरकार के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ , विधायक रामरतन कुशवाहा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक आर.डी. मौर्या, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, रेलवे बल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, मनोज कुमार सिंह पीआरओ तथा उत्तर मध्य रेलवे के जेड.आर.यू.सी.सी. सदस्य,डॉ प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके तथा केक काटकर किया ।

इस अवसर पर जेड आर यू सी सी सदस्य सोम तिवारी, अमित संज्ञा, जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुड़ेले, मु.वरि. निरी. राघवेन्द्र कुशवाहा, आशीष शर्मा, संजय सोनकर, कमलजीत सिंह भांवरा, मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन रजनीश श्रीवास्तव एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। स्टेशन प्रबंधक डी.के.चतुर्वेदी, परिवहन निरीक्षक पीयूष प्रसाद, उप स्टेशन अधीक्षक शान्तनु पुरोहित, शिवशंकर सैनी, अशोक कुमार की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रही। अंत में वरिष्ठ मण्डल परिवहन प्रबंधक ने सभी का आभार जताया।