रावला रेल संघर्ष समिति ने तहसीलदार को केंद्रीय रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

in #rail2 years ago

रावला मंडी IMG-20220617-WA0227.jpg। रेल विकास संघर्ष समिति रावला की व्यापार मंडल में एक अहम बैठक की गई । जिसमें 8 जून 2022 को अनूपगढ़ में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस द्वारा रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे , बीकानेर के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा घोषणा की गई कि नई रेल लाइन अनूपगढ़ से घड़साना , रावला व खाजूवाला से बीकानेर सर्वे करवाया जाएगा । जिसका क्षेत्र की जनता ने स्वागत किया । इसी संबंध में आज बैठक में सभी की सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि रेल का सर्वे क्षेत्र में तीन बार हो चुका है आगे भी सर्वे में संदेश लग रहा है जिसके कारण समिति ने आज निर्णय लिया कि इस आशंका को जल्द से जल्द सर्वे करवाकर क्षेत्र की जनता के हित में रेल मार्ग का निर्माण अनूपगढ़, घड़साना ,रावला व खाजूवाला से बीकानेर करें । सभी ने बैठक में निर्णय लिया कि तहसीलदार के मार्फत केंद्रीय रेल मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ताकि जल्द सर्वे हो सके । इस बैठक में मोहनलाल बेदी रावला ,उपाध्यक्ष विनोद सिगड़ , मंत्री मास्टर बलवंत सिंह बड़वाल, सुमेश विश्नोई, प्रेम मंडा, कुलदीप बावरी, पूर्व सरपंच राजाराम टाक ,राम सिंह एनिया, रणजीत नैन ,राजू मेघवाल, हरिराम गोदारा ,देवांश ठाकुर ,प्रवीण गोदारा ,सुरजीत ,श्री राम व राकेश सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने भाग लिया ।
IMG-20220617-WA0232.jpgIMG-20220617-WA0230.jpg