बस का सफर महंगा, कई शहरों का किराया ट्रेन के एसी कोच के पास

in #raibareli2 years ago

रायबरेली। रोडवेज की बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ने से यात्रियों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। जिले में करीब 30 हजार लोग रोजाना बसों से सफर करते हैं। दिल्ली और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए बसों का किराया अब ट्रेनों के थर्ड एसी कोच के किराये के आसपास पहुंच गया है। करीब 11 सालों में परिवहन निगम ने सात बार रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया है, लेकिन इस बार सबसे अधिक बढ़ोतरी की है।रायबरेली से हरिद्वार जाने वाले वाले यात्रियों को ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर करने पर इस समय 905 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बसों के बढ़े किराए के बाद अब रोडवेज बस से हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों को 887 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। महज 18 रुपये अधिक खर्च कर यात्री बस की जगह ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर कर सकते हैं। रायबरेली से दिल्ली तक ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 895 रुपये है। अब बस से दिल्ली जाने में 802 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि नजदीक के शहरों को जाने में बस की तुलना में एसी कोच का किराया काफी अधिक है।यात्रियों को 25 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा चुकाने होंगे
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। अभी साधारण बसों में यात्रा करने के लिए 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूला जाता था। अब प्रति किलोमीटर 1.30 रुपये की दर से यात्रियों को किराया देना होगा। जिले से साधारण बसों का ही संचालन हो रहा है। ऐसी स्थिति में यात्रियों पर ज्यादा बोझ बढ़ गया है।

बड़े रूटों पर रोडवेज की बसों का किराया
रूट पहले किराया अब किराया
रायबरेली-कानपुर 139 163
रायबरेली-लखनऊ 102 123
रायबरेली-प्रयागराज 151 183
रायबरेली-सुल्तानपुर 111 134
रायबरेली-दिल्ली 646 802
रायबरेली-हरिद्वार 700 887

जिले के अंदर प्रमुख रूटों पर किराया
रूट का नाम बढ़ने के बाद किराया
रायबरेली-हरचंदपुर 24
रायबरेली-बछरावां 43
रायबरेली-चुरुवा 51
रायबरेली-रेलकोच 41
रायबरेली-लालगंज 47
रायबरेली-निहस्था 58
रायबरेली-फुरसतगंज 29
रायबरेली-जायस 49
रायबरेली-जगतपुर 32
रायबरेली-ऊंचाहार 56
रायबरेली-मानिकपुर 81

परिवहन निगम ने अब तक की बढ़ोतरी
वर्ष बढ़ा किराया
वर्ष 2012 4 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2013 4 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2014 5 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2016 7 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2017 9 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2020 10 पैसेे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2023 25 पैसे प्रति किलोमीटर

कोई मजबूरी में बसों से तो कोई अब ट्रेन से करेगा सफर
रोजाना बसों से यात्रा करने वाले लोगों को किराया बढ़ने से झटका लगा है। बछरावां निवासी सुनील सागर रोजाना शहर जाते हैं। उनका कहना है कि रोजाना आना-जाना है। ऐसे में किराया बढ़ने के बाद भी मजबूरी में यात्रा करनी पड़ेगी। शहर के पटेल नगर निवासी अंशुमान शर्मा का कहना है कि अब ट्रेन का सहारा लेना पड़ेगा। काम के सिलसिले में हर दूसरे दिन लखनऊ जाना पड़ रहा है। किराया ज्यादा बढ़ गया है। पुलिस लाइन निवासी किरन वर्मा और बछरावां निवासी पंकज पटेल का कहना है कि किराया ज्यादा बढ़ा है। ऐसे में रोजाना यात्रा करने में दिक्कते जरूर आएंगी।सभी रूटों पर मंगलवार से बढ़े किराए के हिसाब से यात्रियों को टिकट दिया गया। इससे निगम की आय काफी बढ़ेगी। तीन साल बाद बसों का किराया बढ़ाया गया है।
आदित्य प्रकाश, स्टेशन अधीक्षक, रायबरेली डिपो
raebareli_1635143385.jpeg