मेडिकल स्टोर की जांच में मिलीं खामियां, निरस्त होगा लाइसेंस

in #raibareli2 years ago

रायबरेली : एम्स के सामने मेडिकल स्टोर संचालक का चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाने और नकली दवा बिक्री का वीडियो वायरल हुआ। बुधवार को औषधि निरीक्षक शिवम मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंचे। वहां अवैध तरीके से ब्लड सैंपलिग का सामान समेत नशे की दवाएं भी बरामद हुई। इस पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

एम्स के सामने मेडिकल स्टोर संचालक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एम्स चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही प्रतिदिन हजारों की नकली दवाओं के खपत की बात कही। इसकी शिकायत डीएम से भी की गई। मामला जानकारी में आने के बाद औषधि निरीक्षक जांच करने पहुंचे। मेडिकल स्टोर में पीछे की ओर ब्लड सैंपल लेने वाली 50 टेस्ट ट्यूब बरामद की गई। डीआइ ने इन्हें नष्ट कराया। मौके पर प्रोपराइटर और फार्मासिस्ट नहीं मिले। साइको के मरीज या नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाएं एल्प्राजोलम व ग्लोनाजीपाम भी बरामद की गई। यह दवाएं मिलने पर डीआइ ने क्रय और विक्रय बिल दिखाने को कहा। जांच में सामने आया कि तीन डिब्बा दवाएं आई थी, अब मात्र एक डिब्बा बचा है। डीआइ ने दवाएं सील कर दिया और उनके विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया।