रायबरेली-पालिका बोर्ड की बैठक में साढ़े 25 करोड़ का बजट पास

in #raibareli2 years ago

रायबरेली। आदर्श नगर पालिका जायस के सभागार में बुधवार को इस कार्यकाल की 9 वीं व इस सत्र की पहली बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में साढ़े 25 करोड़ का बजट बोर्ड में मौजूद एमएलसी, पालिका अध्यक्ष, ईओ व सभासद की सहमति से पास हुआ। पालिका में बोर्ड की बैठक अपने तय समय से पौना घंटे देरी से शुरू हुई। बोर्ड की बैठक बड़े गुप-चुप तरीके से आयोजित की गई थी।

बुधवार को आदर्श नगर पालिका जायस के सभागार में इस कार्यकाल की 9 वीं व वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। बोर्ड की बैठक तय समय दो बजे की बजाए एक घंटे देरी से शुरू हुई। बैठक में कुल 19 पदाधिकारियों ने प्रतिभाग लिया। बोर्ड की बैठक में नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र के विकास के लिए 25 करोड़ 49 लाख 80 हजार रुपए के बजट का प्रस्ताव पास हुआ। बुधवार को आयोजित बोर्ड की बैठक को बड़े गुपचुप तरीके से निपटाया गया। बोर्ड की बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर, ईओ सुरजीत कुमार सिंह सहित 19 सभासद मौजूद रहे।वर्ष 2021 में बीते वर्ष बीती 12 मई को नगर पालिका के सभागार में बोर्ड की आठ वीं बैठक आयोजित की गई थी। इसमें 13 सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया था। उस दौरान 13 सभासदों के बहिष्कार से बोर्ड की बैठक का कोरम पूरा नहीं हुआ था और बोर्ड की बैठक भंग कर दी गई थी। उस समय आरोप था कि पालिका प्रशासन ने बोर्ड की सातवीं बैठक में 9 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसका बहिष्कार करने वाले सभासदों ने आय व्यय का लेखा जोखा मांगा था। हिसाब किताब न मिलने पर सभासद संदीप कुमार सोनकर, सब्बीर अहमद, विनय कुमार पासी, निजामुद्दीन, आशिफ इकबाल, रईस अहमद, सकीला बानों, परवीन बानों, राज कुमारी, निकहत फात्मा, अंजुम आरा, मो. सकील और सद्दाम हुसैन ने उस समय आठवीं बैठक का बहिष्कार कर दिया था। सभासदों के बोर्ड की बैठक को बहिष्कार करने से कोरम पूरा नहीं हुआ था। जिससे तत्कालीन ईओ रहे सुरजीत कुमार सिंह ने बोर्ड की बैठक को भंग कर दिया था।