बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी.

in #raibareli2 years ago

बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था.

वारदात के बाद अल्टो छिनकर भागे आरोपी

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने बंदूक दिखाकर एक ऑल्टो कार छीन ली. कार का नंबर HR 59 7648 बताया जा रहा है. वहीं, लोगों ने घटनास्थल पर एक सफेद रंग की बोलेरो भी देखे जाने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या में एके 47 के यूज होने का संदेह है.

सिविल सर्जन ने दी ये जानकारी

मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत राय ने कहा कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को आगे के इलाज के लिए उच्च संस्थान में रेफर कर दिया गया है.