खामियों का सुधार न होने पर अधीक्षक पर गिरी गाज

in #raibareli2 years ago

डी एम के निरीक्षण में अस्पताल में मिली थी कमियां । डाक्टर राजीव गौतम नए अधीक्षक बनाए गए । हरचंदपुर रायबरेली । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सीएससी अधीक्षक को भारी पड़ी , जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ नए अधीक्षक की तैनाती कर दी । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रहे डॉ शरद कुशवाहा को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं में सुधार ना कर पाने के कारण हटा दिया गया जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डलमऊ सीएससी में तैनात रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गौतम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया अधीक्षक बनाया । बीती 2 फरवरी को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी , डीएम के निरीक्षण के दौरान ऑपरेटर कक्ष में टूटे फर्नीचर तथा कमरे में जमी धूल , अस्पताल में लगे आरो प्लांट परिसर से पीने के पानी की बदहाल व्यवस्था तथा सीएचसी में तैनात कर्मचारियों के ड्यूटी से नदारद रहने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई थी तथा स्वास्थ्य सेवाओं सुधार किए जाने के निर्देश दिए थे ।
Screenshot_20230211-113525_Chrome.jpg