जमीनी विवाद को लेकर ग्राम वासियों ने जताया आक्रोश

in #raibareli2 years ago

बेतिया : - पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत बैरिया प्रखंड के सिसवा सरेया पंचायत , मथौली वार्ड नंबर 7 में जमीनी विवाद को लेकर आक्रोश जताया गया । स्थानीय निवासी मदन शर्मा का कहना है कि 32 वर्षों से जमीन हमारे कब्जे में है तथा न्यायालय द्वारा डिग्री भी मिल चुका है लेकिन दूसरा पक्ष अमरजीत गुप्ता द्वार देवी चौक बेतिया निवासी द्वारा अपने जमीन होने का दावा किया जा रहा है । जिसके लिए अमरजीत गुप्ता ने बुधवार की संध्या अपने कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने घर पर आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे । वही काफी शोरगुल होने के कारण आसपास के अनेकों ग्रामीण उपस्थित हो गए एवं उसके बाद जमीन कब्जा करने आए लोग फरार हो गए । दूसरे पक्ष द्वारा घर मे आग लगाने और घर मे रखे जेवरात तथा पैसे लूट लेने का आरोप भी लगाया गया । घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अमरजीत गुप्ता दबंगई और प्रशासन की मिलीभगत से इस तरह का कार्य कर जमीन को कब्जा करना चाहते हैं । जो कानूनन अपराध है । वहीं अमरजीत गुप्ता द्वारा उक्त विषय के बारे में कहना है कि पुस्तैनी जमीन है जो मेरे दादा के नाम से है जिसका सारे कागज मेरे पास है । मेरे दादा स्वतंत्रता सेनानी थे । मदन शर्मा स्थानीय होने के कारण खुद अवैध रूप से रात में कब्जा कर रहे थे । सूचना मिलने पर मेरे कर्मचारी रविकेश पासवान तथा सन्तोष द्वारा रोका गया तो उसे मारा गया और कर्मचारी की झोपड़ी तथा खेत का फसल जला दिया गया । जिसका आवेदन स्थानीय प्रशासन को दी गई हैं । मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं । मामला जो भी हो लेकिन है जाँच का विषय । मौके पर लक्ष्मण शर्मा , चन्दन शर्मा , महंथ शर्मा , सुनील शर्मा , झापस महतो धर्मेंद कुमार , मो 0 हसन , अमर कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
Screenshot_20230210-144436_Chrome.jpg