तीन दोस्तों समेत चार की मौत, गांव में पसरा मातम और घरों में नहीं जले चूल्हे, देखें तस्वीरें

in #raebareli2 years ago

करीब 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी के साथ बारिश ने खूब तबाही मचाई। बागपत जिले से लेकर देहात तक भारी नुकसान हुआ है। टीन, छप्पर, होर्डिंग आदि उड़ गए। वहीं पेड़ उखड़कर तारों पर गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आंधी में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। उधर, गांव सुन्हैड़ा में नलकूप के कमरे की छत गिर गई। कमरे में सो रहे सेवानिवृत्त सैनिक की मौत हो गई।

रविवार शाम को आंधी व बारिश हुई थी, जिससे पेड़ टूटकर बिजली की लाइनों व सड़कों पर गिर गए थे। इसके अलावा काफी जगह होर्डिंग टूटकर सड़कों पर गिरे तो दीवार व कमरे भी ढह गए थे। इस कारण बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, चांदीनगर, अमीनगर सराय, बिनौली, बालैनी समेत सभी क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई थी। विद्युत लाइनों को ठीक करने के लिए शहरों में कर्मी रातभर लगे रहे। वहीं सोमवार शाम को दोबारा से आंधी व बारिश शुरू हो गई। इसने दोबारा से कहर मचाया और जिलेभर में जगह-जगह पेड़ व खंभे टूट गए। इसके अलावा कई जगह मकानों की दीवारें भी गिर गईं।