जिला अस्पताल में किडनी, लिवर सहित जरूरी जांचें ठप, बेहाल मरीज

in #raebareli2 years ago

रायबरेली। बायोकेमेस्ट्री मशीन खराब होने से बुधवार को जिला अस्पताल में जरूरी जांचें ठप हो गईं। किडनी, लिवर सहित अन्य जरूरी जांचें न हो पाने के कारण मरीजों को भटकना पड़ा। कुछ मरीजों को निजी पैथोलॉजी का सहारा लिया।

जिला अस्पताल में पैथोलॉजी की जिम्मेदारी पीओ सीटी एजेंसी को दी गई है। एजेंसी की खराब व्यवस्था के कारण आए दिन मरीजों को जांच के लिए परेशान होना पड़ता है। सेलेक्ट्रा बायोकेमेस्ट्री और सोडियम पोटेशियम मशीनें दो माह पहले भी खराब हो गईं थीं।