कोच फैक्टरी देखने आएंगे बांग्लादेश के रेलमंत्री

in #raebareli2 years ago

कोच फैक्टरी देखने आएंगे बांग्लादेश के रेलमंत्री
tushargupta (45) in raebareli • 12 minutes ago
कोच फैक्टरी देखने आएंगे बांग्लादेश के रेलमंत्री
rishabhgupta (47) in raebareli • 21 hours ago
रायबरेली। लालगंज स्थित माडर्न कोच फैक्टरी देखने बांग्लादेश के रेलमंत्री 30 मई को आएंगे। करीब तीन घंटे के प्रस्तावित कार्यक्रम में कोच फैक्टरी में ही अधिकारियों के साथ उनकी बैठक भी होगी। जिसमें कोच निर्यात को लेकर चर्चा होने की संभावना है। कार्यक्रम को देखते हुए रायबरेली समेत आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों को सतर्क कर दिया गया है।
बांग्लादेश के रेलमंत्री के अनुमानित कार्यक्रम के तहत 30 मई को वो सुबह 11 बजे रायबरेली आएंगे और दोपहर 2 बजे वाराणसी रवाना होंगे। इन दौरान वह लालगंज स्थित माडर्न कोच फैक्टरी (एमसीएफ) का निरीक्षण करने जाएंगे। दोपहर का भोजन भी एमसीएफ में ही करने की बात कही जा रही है। आधिकारिक रूप से कार्यक्रम घोषित न होने से अधिकारिक रूप से कोई भी इस बाबत बोलने को तैयार नहीं है। स्पेशल ट्रेन के जरिए लखनऊ से रायबरेली आने के बाद रेलमंत्री सड़क मार्ग से लालगंज जाएंगे या ट्रेन से, इस बारे में कुछ तय नहीं है। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि किसी वीआईपी के आने को लेकर चर्चा है, लेकिन कार्यक्रम अभी नहीं आया है।