भुएमऊ के पास अवैध प्लॉटिंग पर अफसरों की नजर

in #raebareli2 years ago

रायबरेली। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। शहर के भुएमऊ के पास कई एकड़ कृषि योग्य भूमि को आवासीय भूखंडों में बदलकर बेच दिया गया।
यही नहीं प्रॉपर्टी डीलरों ने चकरोड, नाले आदि पर कब्जे करने के बाद हरे पेड़ों को भी कटवा दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। इससे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है
जिला प्रशासन ने अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग पर शिकंजा कसा है। लालगंज में मामला पकड़ने के बाद डीएम की नजर अब भुएमऊ के पास बड़े पैमाने पर हो रही प्लॉटिंग पर है।
बताते हैं कि एक कंपनी ने किसानों से करीब 10 बीघा कृषि योग्य जमीन खरीद ली और उसे आवासीय प्लाट में तब्दील कर बेचना शुरू कर दिया है।
चकरोड और नाले पर भी कब्जा करके प्लॉटिंग कर दी गई। डीएम माला श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध रूप से भूखंडों को बेचने के मामले में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।