चार दिन बाद साधन सहकारी समितियों में पहुंचेगी डीएपी

in #raebareli2 years ago

रायबरेली/खीरों। जिले की 160 से ज्यादा साधन सहकारी समितियों को चार दिन बाद खाद मिलेगी। यह खाद गुजरात से मंगाई गई है। अफसरों का कहना है कि गुजरात से रैक भेज दी गई है। खाद मिलते ही समितियों को भेजी जाएगी। उधर, प्राइवेट दुकानदारों के लिए 1700 मीट्रिक टन खाद मिल गई है। दुकानदारों ने खाद बांटने का काम शुरू कर दिया है।
जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर बिक्री के लिए 1700 मीट्रिक टन खाद गुरुवार रात यहां पहुंच गई। खाद को प्राइवेट दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुजरात से एक रैक डीएपी जिले के लिए भेजी गई है। यह रैक चार दिन में यहां पर पहुंच जाएगी। एक रैक में 2400 मीट्रिक टन खाद है। इसके बाद खाद को 160 साधन सहकारी समितियों में भिजवाकर उसका वितरण कराया जाएगा।