गोद लिए विद्यालयों को मॉडल बनाएंगे अफसर

in #raebareli2 years ago

डीह (रायबरेली)। जिला स्तरीय अधिकारियों और बीडीओ ने विकास क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों को गोद लिया है, जो इन्हें माडल विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे।

गोद लिए गए विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर अफसर ध्यान देंगे। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामधारी ने सभी सचिवों को गोद लिए विद्यालयों का कायाकल्प कराने के निर्देश दिए हैं।
विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सादीपुर कोटवा को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्राथमिक विद्यालय रायपुर टोड़ी को सहायक श्रमायुक्त, प्राथमिक विद्यालय पूरे अड़ारू को खंड विकास अधिकारी डीह और प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने गोद लिया है। इन विद्यालयों में बिजली, पानी, शौचालय, बाउंड्रीवाल व टाइल्स लगवाए जाएंगे।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।मार दीजिए एक लाइक 👍।कर लीजिए फोलो।