सरकारी अस्पताल में धूल व गंदगी देख भड़के डिप्टी सीएम, सीएचसी अधीक्षक को लगाई फटकार

in #raebareli2 years ago

स्थान सीएचसी बछरावां, दिन सोमवार और समय दोपहर 12.10 बजे। पर्चा बनवाने के लिए कड़ी धूप में लाइन लगाए रोगी और तीमारदार, परिसर में गंदगी का अंबार, रोज की तरह मनमाने तरीके से होता कामकाज। कोई एसी में बैठकर आराम कर रहा था तो कोई स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सीएचसी में दाखिल हुए और पर्चा बनवाकर अंदर प्रवेश किया तो उनको चारों तरफ अव्यवस्था दिखाई दी। कहीं जाला लगा था तो कहीं गंदगी का अंबार। उपकरणों में धूल जमा थी। यह सब देखकर डिप्टी सीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधीक्षक से लेकर डॉक्टरों तक को जमकर फटकार लगाई। पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि कौन हैं, लेकिन कुछ लोगों ने पहचाना तो हड़कंप मच गया। करीब 30 मिनट तक रुके डिप्टी सीएम ने सभी को सुधरने की चेतावनी दी और कहा कि जनता की सेवा करना सभी का कर्तव्य है। इनकी सेवा में लापरवाही पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएचसी बछरावां में डिप्टी सीएम को डेंटल कक्ष में उपकरणों पर धूल जमी मिली, तो अधीक्षक के सामने हाथ जोड़कर बोले- कपड़ा लाओ हम ही सफाई कर देते हैं। वह सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके जैसल के कक्ष में पहुंचे। रजिस्टर में उपस्थिति देखी। कई स्टाफ के गैरहाजिर मिलने पर अधीक्षक को फटकार लगाई। बोले-यहां डॉक्टर एसी में बैठे हैं। पर्चा बनवाने के लिए मरीज कड़ी धूप में लाइन लगाए घंटों खड़े रहते हैं। इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए पर्चा बनाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे पर्चा बनवाने में लाइन न लगाना पड़े। साथ ही बाहर पंखा लगवाने के आदेश दिए।