शराब माफिया समेत 14 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर

in #raebareli2 years ago

रायबरेली। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बृजभूषण की नाराजगी के बाद महज 15 दिन में ही गुरुवार को शराब माफिया नवीन जायसवाल समेत 14 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी। 11 मई को निरीक्षण करने यहां आए एडीजी ने पुलिस लाइंस में समीक्षा बैठक के दौरान महराजगंज शराब कांड मामले में गैंगेस्टर की कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई थी। इससे हड़कंप मच गया। एडीजी की सख्ती का नतीजा रहा कि पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई।जनवरी, 2022 को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बिंडीज ब्रांड की देशी शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सदर, जिला आबकारी अधिकारी के अलावा तत्कालीन महराजगंज कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। शराब कांड के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अवैध शराब के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न सिर्फ जेल भेजा था, बल्कि भारी मात्रा में शराब भी बरामद की थी। बाराबंकी जिले के रहने वाले शराब माफिया नवीन जायसवाल ने ही जहरीली शराब की बिक्री की थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था, लेकिन गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई नहीं की थी। इस पर एडीजी ने नाराजगी जताई थी। एडीजी के फरमान के बाद एक पखवारे में अब गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी गई।