पोषाहार न मिलने से नाराज लाभार्थियों ने किया प्रदर्शन

in #pustahar2 years ago

शिकायत की जांच करने पहुंची सीडीपीओ, उनके सामने ग्रामीणों ने की नारेबाजी
Screenshot_2022-06-13-09-26-00-37_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण में घालमेल की लगातार शिकायतें आ रही है। किसी केन्द्र पर कम पोषाहार वितरण किया जा रहा है तो किसी पर बच्चों के नाम पर फर्जी तरीके से पोषाहार उठा लिया जाता है। कागजों में पोषाहार वितरण का खेल चल रहा है सांथा विकास खंड के मोतीपुर बनखोरिया गांव में पोषाहार वितरण में अनियमितता व मनमानी की शिकायत धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह व ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। जिसकी जांच करने प्रभारी सीडीपीओ मधु चतुर्वेदी पहुंची। उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर सभी का बयान दर्ज किया। शिकायतकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
Screenshot_2022-06-13-09-25-44-97_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

6-6 महीने में किया जाता है पोषाहार का वितरण
ग्रामीणों बताया कि 6-6 महीने में पोषाहार का वितरण किया जाता है। वो भी सिर्फ कुछ लोगों को दिया जाता है। इसके विषय में पूछने पर कहा जाता है कि जहां भी जाना है, जाकर शिकायत कर दो। उनका कुछ भी नहीं होने वाला। ग्रामीणों ने इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।