सुचिता और औदार्य की प्रतिमूर्ति सुषमा के विरोधी भी थे मुरीद*

in #punyatithi2 years ago

IMG-20220806-WA0035.jpg देवरिया । भारतीय जनता पार्टी देवरिया कार्यालय गरुलपार पर ओजस्क्ता ,पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।
तत्पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये नगर अध्यक्ष भाजपा संजय पाण्डेय ने कहा कि सुषमा स्वराज तेज तर्रार महिला नेता, ओजस्वी वक्ता, हंसमुख, मिलनसार, प्रभावी शख्सियत थी जिनके धारधार भाषणों को हर कोई सुनता रहता था। एक ऐसी महिला नेता थी जिन्होंने पार्टी में रहते हुए कई असंभव से दिखने वाले कामों को भी संभव किया।आज सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि है। 2019 में सुषमा स्वराज भले ही देश को अलविदा कह गई, लेकिन उनके शानदार व्यक्तिव, राजनीतिक जीवन और सामाजिक जीवन के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।
मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि सुषमा स्वराज का राजनीतिक करियर 4 दशकों से भी लंबा रहा, राजनीति के बीच जो उन्‍होंने पहचान बनाई वो राजनीति में आने वाली कई पीढि़यों को प्रेरणा देती रहेगी।सुचिता और औदार्य की वे ऐसी प्रतिमूर्ति थी जिनके विरोधी दल के भी नेता मुरीद थे।
इस दौरान नगर उपाध्यक्ष गोविन्द मणि,जितेन्द्र जायसवाल बंटी,दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, अतुल पासवान,आशीष गुप्ता,आशुतोष तिवारी,अश्वनी मणि बजरंगी,विष्णु अग्रवाल,शुभम मणि त्रिपाठी, राहुल शास्त्री,विकास मद्धेशिया,सूरज कुमार,बृजेश गुप्ता आदि रहे।