Punjabi news

in #punjabi2 years ago

ये हैं धाकड़ Electric Bikes जो आप को कराएगीं तगड़ी सेविंग, 200 km तक की रेंज के साथ कीमत है बस इतने से शुरु, देखें लिस्टUntitled-1-copy-13-768x432.jpg
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है। जिसे खरीदने पर आप को मंहगे पेट्रोल के खर्च से छूटकारा मिल जाएगा। इलेक्ट्रिक बाइक अब एक बड़ी रेंज में उपलब्ध हैं जिसमें कम कीमत से लेकर हाई रेंज तक ई-बाइक मौजूद है। अगर आप भी पेट्रोल वाली बाइक की जगह एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें इस सेगमेंट की टॉप 3 इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल।Revolt V300

रिवोल्ट आरवी 300 कम बजट में लंबी रेंज वाली बाइक है जिसे इसके डिजाइन, रेंज और कीमत के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस रिवोल्ट आरवी 300 इलेक्ट्रिक बाइक को 94,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।

इस बाइक में 2.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 1500W की हब माउंटेड मोटर को लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि ये रिवोल्ट आरवी 300 इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर की रेंज देती है।Komaki Ranger

कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। जिसे इसके स्टाइलिश डिजाइन और लंबी रेंज के लिए पसंद किया जा रहा है। कोमाकी रेंजर को कंपनी ने 1.68 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।

कंपनी ने इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है। बाइक में 72V, 50Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 4000W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कोमाकी रेंजर बाइक एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर की रेंज देती है।

Oben Rorr

ओबेन रोर एक आकर्षक और एग्रेसिव डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। वही कंपनी ने इस बाइक का सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट मार्केट में उतारा है। ओबेन रो इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने 1.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 10W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है । रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक बाइक 200 किलोमीटर की रेंज देती है जिसके साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Sort:  

wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा होगा तब क्यों ना हम एक दूसरे को लाइक करें। हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है ।प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो। करें।.... paburam🙏🌹

विशेष ध्यान रखें लाइक करे

जोधपुर राजस्थान