Punjabi news

in #punjabi2 years ago

नई एक्साइज पॉलिसीः पंजाब भर के शराब कारोबारी व सरकार आमने-सामने2022_6image_12_54_331782122exci.jpg
मोहालीः मान सरकार शराब कारोबारियों के लिए जो नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आई है उसे लेकर शराब ठेकेदारों द्वारा मोहाली में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाब भर के शराब ठेकेदार एक्साइज दफ्तर के बाहर जुटे हुए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि नई पॉलिसी से उन्हें फायदा नहीं नुकसान होगा। इस दौरान उन्होंने लॉटरी सिस्टम बंद किए जाने का भी डट कर विरोध किया। उनका कहना है कि छोटे व्यापारी खत्म हो जाएंगे। पंजाब भर के शराब ठेकेदारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह आम लोगों की सरकार है, आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं परंतु उन्हें लग रहा है कि वह पंजाब के पूंजीपतियों की सरकार है, वह आउट ऑफ स्टेट लोगों की सरकार है। आपको बता दें कि मान सरकार शराब ठेकेदारों को राहत देने के लिए नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आई है। सरकार का मानना है कि इस एक्साइज पॉलिसी से भ्रष्टाचार खत्म होगा और पंजाब के खजाने पर बढ़िया असर होगा।