पंजाब में ‘आप’ की जीत के पांच अहम कारण क्या रहे

in #punjab3 years ago

Wortheum, Published by, Surendra pratap,13 Mar 2022
spsp.webp
भगवंत मान

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. प्रदेश की कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 18 और बीजेपी दो सीटों पर जीती है.

लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के पीछे पांच बड़ी वजहें क्या हैं?

भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार बनाना

आम आदमी पार्टी ने इस बार स्पष्ट तरीके से अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान को घोषित किया.
साल की शुरुआत से ही पंजाब में आम आदमाी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे को लेकर संशय बना हुआ था. इससे पहले 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भी सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर इसी तरह की स्थिति थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी के लगभग आधे उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से निकल कर 'आप' में शामल हुए थे, इसलिए दिल्ली और पंजाब के बीच ठनने की स्थिति आ सकती थी.
लेकिन इस बार पार्टी आलाकमान ने वक़्त रहते फ़ैसला लिया और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चेहरे के रूप में पेश किया. इसके लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच रेफ़रेंडम (जनमत संग्रह) भी करवाया.