अरबी के ये 5 फायदे जानकर आप रह जाएंगे हैरान,

in #punjab2 years ago

खुरदरी और मिट्टी की सतह वाली इस सब्जी का टेस्ट बहुत सादा होता है और ये ज्यादातर खाने के मेन्यू में नहीं आती है. लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि अरबी खाने के कई फायदे हैं. इसलिए अगर आप अरबी नहीं खाते हैं, तो आप इन फायदों से चूक सकते हैं. अरबी को वैज्ञानिक रूप से कोलोकैसिया एस्कुलेंटा (Colocasia Esculenta) के तौर में जाना जाता है और ये अरैसी (Araceae) प्लांट फैमिली से संबंधित है. बोरिंग दिखने वालीarbi-taro-root--16536514943x2.webp अरबी पोषक तत्वों का पॉवरहाउस मानी जाती है. ये उन आवश्यक पोषक तत्वों से भरी हुई है, जो ज्यादातर लोगों को अपनी डाइट के माध्यम से पर्याप्त नहीं मिलते हैं.

Sort:  

भाई साहब हमारी खबरे भी लाईक कर दो