कैंब्रिज स्कूल धुरी में मनाया गया ईद ईद उल फितर

in #punjab2 years ago

स्थानीय कैंब्रिज स्कूल में ईद उल फितर का त्योहार प्रिसिपल बृजेश सक्सेना की अगुआई में धूमधाम से मनाया गया। कव्वाली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के चारों हाउस अरावली, नीलगिरि, हिमालयन, विध्यान के छात्रों ने कव्वाली प्रस्तुत की।

इस प्रतियोगिता के विजेता हिमालय हाउस के छात्र रहे। भर दो झोली मेरी, अल्लाह हू अल्लाह हू, लाज मेरी पत रखियो बला झूले लालन, कल कर दे या आज कर दे कव्वालियों ने समय बांध कर रख दिया। आराध्या जैन ने एक तराना प्रस्तुत किया। छोटी बच्ची एल्सा ने एक नजम पड़ी। प्रिसिपल बृजेश सक्सेना ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल एक ऐसा स्थान है जहां पर किसी भी धर्म के लिए कोई भेदभाव या कोई छूतछात नहीं होता। यहां पर सभी धर्म एक समान है तथा सभी बच्चों को यह शिक्षा दी जाती है कि सभी धर्मों का आदर करें। विशेष रूप से पहुंचे स्कूल के प्रबंधक मक्खन लाल गर्ग ने बच्चों की कव्वालियां सुनकर उनकी बहुत प्रशंसा की तथा ईद की सबको बधाई दी। इस मौके स्कूल की प्रिसिपल मीनाक्षी सक्सेना ने बच्चों की प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लेते हुए उनके प्रयास की प्रशंसा की। इस मौके पर सभी छात्र व अध्यापक गण भी मौजूद हुए।30_04_2022-30san_5_30042022_396-c-3_22672923_152527.jpg