यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को TET क्वालीफाइड होना जरूरी

in #punjab2 years ago

3zpz8WQe4SNGkE7moUEDKuzoRVYZw2a4vH5MZNi9dukXGVKJJXZpB5iMJTQdwe92HRKF4HsvjkB7LVVSVaByhKuChWbq6fKF9LkM6EkyKoh3XoDAE8dG2HNX1fAaHEaWzrSkF5PbgvUpRkpMPwux.jpeg

मदरसों को ले कर यूपी सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। अब मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) योग्य होना आवश्यक है। इस योग्यता के बिना कोई भी शिक्षक मदरसों में नहीं पढ़ा सकता है। ऐसा यूपी सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के तहत 80% आधुनिक शिक्षा और 20% दीनी शिक्षा मादरसों के छात्रों को दी जाएगी। यह कदम शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का भी प्रयास करता है। आईए इसे विस्तार से समझते हैं।