सोशल मीडिया पर बनी दोस्त ने दी दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी

in #punjab2 years ago

जींद के गांव उझाना के युवक ने युवती द्वारा दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने व ब्लैकमेल करने से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक को उचाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गढ़ी थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने, राशि ऐंठने का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव उझाना निवासी 28 वर्षीय दीपक ने शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालात के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालात बिगड़ने पर परिजन उसे उचाना के निजी अस्पताल लाए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह प्लम्बर का कार्य करता है। चार माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान गीता चौहान नाम की युवती से हुई। इसके बाद फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। गीता ने उससे 50 हजार रुपये उधार मांगे। इस पर वह हिसार बस अड्डे पर गीता को राशि दे आया। बाद में गीता ने फोन कर उससे पांच लाख रुपये देने के लिए कहा। जब उसने रुपये न होने की बात कही तो गीता ने उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इससे खफा होकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। गढ़ी थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर गीता चौहान के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि ऐंठने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।