PNB और फेडरल बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में किया इजाफा

in #punjab2 years ago

नई दिल्‍ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम राशि की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर अब ज्‍यादा ब्‍याज देने का फैसला किया है. पंजाब नेशनल बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. पीनएबी ने एक साल से लेकर तीन साल, पांच साल या इससे ज्‍यादा और दस साल से अधिक समय में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर ब्‍याज बढ़ाया है.
फेडरल बैंक अब 7 दिन से लेकर 75 सप्‍ताह में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 3 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक और वरिष्‍ठ नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.40 फीसदी तक ब्‍याज देगा. दोनों बैंकों की नई ब्‍याज दरें 17 अगस्‍त से लागू हो गई हैं.images.jpg