विधानसभा चुनाव: हरियाणा में I.N.D.I.A को झटका, AAP ने कर दिया बड़ा एलान

in #punjablast year

राष्ट्रीय पटल पर कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी गठबंधन का हिस्सा है। मगर हाल ही में पंजाब में दोनों दलों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का एलान किया तो अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है। पार्टी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। आईएनडीआईए का घटक दल होने के बावजूद आप ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा इकाई के पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद राज्यसभा सांसद और आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने यह एलान किया। इससे पहले हुई बैठक में प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा भी मौजूद रहीं।
chandigarh-punjab-national-aama-aathama-parata-pajab-nayaja-pajab-hatha-nayaja-harayanae-vathhanasabha-ca_1694530978.jpeg