शादी के नाम पर विदेशों में बसे पंजाबियों से करोड़ों की ठगी

in #punjablast year

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहित निवासी न्यू अमरीक नगर जालंधर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छिन्नमस्तिका बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एनआरआई मैरिज सर्विसेज के नाम से ऑफिस चला रहे हैं। गिरोह वर्चुअल फोन नंबर डालकर फर्जी प्रोफाइल्स बनाकर विदेशों में बैठे पंजाबियों को रिश्ता करवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैंजालंधर कमिश्नरेट की सीआईए स्टाफ पुलिस ने विदेशों में बसे पंजाबियों को फर्जी आईडी बनाकर रिश्ते करवाने का झांसा देकर पैसे ठगने वाले गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 कंप्यूटर, 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, 4 आईपी फोन और 16500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस कमिश्नर जालंधर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि सीआईए स्टाफ की इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में गश्त और नाकाबंदी के दौरान सतलुज चौक जालंधर मौजूद थी
punjab_1690796301.jpeg